झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सह सेवानिवृत्त शिक्षक जयकांत यादव ने नवगठित कमिटी को बधाई दी एवं कहा कि शिक्षकों को इस कमिटी से काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा के सहायक शिक्षक रीतेश रंजन, मध्य विद्यालय मालभंडारीडीह के सहायक शिक्षक निलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय चांदसर के सहायक शिक्षक राजेंद्र पंडित, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर के सहायक शिक्षक सुनील पंडित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरखपुर बोआरीजोर के सहायक शिक्षक संजय पंडित को कमिटी में शामिल कर अनुमोदन करा लिया गया है।
वहीं नवमनोनीत क्षेत्रीय सचिव सह जिला प्रवक्ता रीतेश रंजन का आज उनके विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा में प्रधानाध्यापक सह प्रखंड कार्यसमिति सदस्य तौहीद आलम ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रीतेश रंजन ने कहा कि शिक्षक हित हमारी पहली प्राथमिकता है एवं संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें