ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत लकड़मारा पहुंचने के लिए बैतरणी नदी पार करना होगा जबकि हाथ में पकड़ने के लिए गाय की पूंछ भी नहीं होगी l उक्त आशय की बात लकड़मारा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही गयी है l उन्होंने लिखा है कि सिर्फ बरसात में ही नहीं बल्कि सालों भर सड़क में पानी जमा रहता है जबकि ग्राम पंचायत मद से लाखों रूपए नाला निर्माण में खर्च किया जा चुका है l कहा कि प्रति दिन पंचायत भवन आने के क्रम में सारे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य सक्षम पदाधिकारी अक्सर इस रास्ते से गुजरते हैं पर किसी को यह भवसागर दिखाई नहीं देता हैl श्री झा ने कहां कि वर्ष 2010 में लकड़मारा पंचायत में रोड का कालीकरण हुआ था और उसके बाद आज तक इस रोड पर कोई काम ना ही संसद मद से और ना ही विधायक मद से हुआ है l आखिर पंचायत की जनता अब किस दरवाजे पर दस्तक दे ? इसका समाधान किसके द्वारा किया जाएगा यह लोगों के समझ से परे है? इस बीच पंचायत चुनाव तीन बार हो चुका है पर अब तक किसी ने इस समस्या की सुध नहीं ली|
Godda News: लकड़मारा सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत लकड़मारा पहुंचने के लिए बैतरणी नदी पार करना होगा जबकि हाथ में पकड़ने के लिए गाय की पूंछ भी नहीं होगी l उक्त आशय की बात लकड़मारा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही गयी है l उन्होंने लिखा है कि सिर्फ बरसात में ही नहीं बल्कि सालों भर सड़क में पानी जमा रहता है जबकि ग्राम पंचायत मद से लाखों रूपए नाला निर्माण में खर्च किया जा चुका है l कहा कि प्रति दिन पंचायत भवन आने के क्रम में सारे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य सक्षम पदाधिकारी अक्सर इस रास्ते से गुजरते हैं पर किसी को यह भवसागर दिखाई नहीं देता हैl श्री झा ने कहां कि वर्ष 2010 में लकड़मारा पंचायत में रोड का कालीकरण हुआ था और उसके बाद आज तक इस रोड पर कोई काम ना ही संसद मद से और ना ही विधायक मद से हुआ है l आखिर पंचायत की जनता अब किस दरवाजे पर दस्तक दे ? इसका समाधान किसके द्वारा किया जाएगा यह लोगों के समझ से परे है? इस बीच पंचायत चुनाव तीन बार हो चुका है पर अब तक किसी ने इस समस्या की सुध नहीं ली|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें