ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिछले दिनों ओलंपिक डे के उपलक्ष्य पर जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग्स एंड ऐसे कंपीटीशन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के बीच रविवार को पुरस्कार का वितरण किया गया l स्थानीय इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में अयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु ने तथा संचालन जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया l कार्यक्रम का शुभारंभ जयंती के अवसर पर शहीद चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ l कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी द्वय के अलावा प्रतियोगिता के निर्णायक मनीष कुमार सिंह व आशुतोष झा, संघ द्वय के पदाधिकारी अखिल कुमार झा, मिथीलेश कुमार, दया शंकर, नितीश आनंद, एसबीआई के पदाधिकारी सुमित कुमार झा, रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", ज्ञानस्थली के खेल शिक्षक कुमार आनन्द, डिंपल चौधरी एवं राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान रौशन कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पुरस्कार विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में पहलवान रौशन कुमार एवं बाल नृत्यांगना श्रीधा झा को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया l
Godda News: ओलंपिक डे कंपटीशन के विजेता हुए पुरस्कृत
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिछले दिनों ओलंपिक डे के उपलक्ष्य पर जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग्स एंड ऐसे कंपीटीशन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के बीच रविवार को पुरस्कार का वितरण किया गया l स्थानीय इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में अयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु ने तथा संचालन जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया l कार्यक्रम का शुभारंभ जयंती के अवसर पर शहीद चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ l कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी द्वय के अलावा प्रतियोगिता के निर्णायक मनीष कुमार सिंह व आशुतोष झा, संघ द्वय के पदाधिकारी अखिल कुमार झा, मिथीलेश कुमार, दया शंकर, नितीश आनंद, एसबीआई के पदाधिकारी सुमित कुमार झा, रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", ज्ञानस्थली के खेल शिक्षक कुमार आनन्द, डिंपल चौधरी एवं राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान रौशन कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पुरस्कार विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में पहलवान रौशन कुमार एवं बाल नृत्यांगना श्रीधा झा को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें