ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मधुर स्वर के स्वामी सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर को उनके जन्मशती के अवसर पर शनिवार शाम स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं कलाकारों ने स्वरांजली अर्पित की l इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के संरक्षक अमित राय ने तथा संचालन जिला कला _ संस्कृति संयोजक एवं ग्रुप के अध्यक्ष सुरजीत झा ने की l वक्ताओं में श्री राय एवं श्री झा के अलावा ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कौशल किशोर मिश्रा, अमित सिंह "अप्पु" व मिथिलेश कुमार एवं युवा समाजसेवी राजा ठाकुर ने मुकेश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला जबकि गायकों में मनीष सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अमित सिंह "अप्पु" एवं भानु प्रताप सिंह ने उनके गाए सदाबहार गीतों से उन्हें स्वरांजली अर्पित की l इस अवसर पर हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु,जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार बोस, रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", युवा नेता नितेश सिंह "बंटी", दया शंकर, नितीश आनंद, आर्यन चन्द्रवंशी, मनीष कुमार झा "माही", राष्ट्रीय पदकवीर पहलवान रौशन कुमार साह एवं रजनीश आनंद ने मुकेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुकेश जी के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की l
Godda News: रेनबो म्यूजिकल ग्रुप ने दी मुकेश को स्वरांजलि
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- मधुर स्वर के स्वामी सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. मुकेश चंद्र माथुर को उनके जन्मशती के अवसर पर शनिवार शाम स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं कलाकारों ने स्वरांजली अर्पित की l इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के संरक्षक अमित राय ने तथा संचालन जिला कला _ संस्कृति संयोजक एवं ग्रुप के अध्यक्ष सुरजीत झा ने की l वक्ताओं में श्री राय एवं श्री झा के अलावा ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कौशल किशोर मिश्रा, अमित सिंह "अप्पु" व मिथिलेश कुमार एवं युवा समाजसेवी राजा ठाकुर ने मुकेश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला जबकि गायकों में मनीष सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, मिथिलेश कुमार, अमित सिंह "अप्पु" एवं भानु प्रताप सिंह ने उनके गाए सदाबहार गीतों से उन्हें स्वरांजली अर्पित की l इस अवसर पर हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु,जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार बोस, रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", युवा नेता नितेश सिंह "बंटी", दया शंकर, नितीश आनंद, आर्यन चन्द्रवंशी, मनीष कुमार झा "माही", राष्ट्रीय पदकवीर पहलवान रौशन कुमार साह एवं रजनीश आनंद ने मुकेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुकेश जी के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें