ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की आज सातवें दिन कड़ी धूप के बावजूद कांवरिया भक्त की जत्था देवघर की ओर बोल बम के नारा लगाते हुए बाबा नगरी देवघर की ओर बढ़ रहे हैं । हालांकि इस बार मलमास होने के कारण दो सावन का महीना लगी है जिस कारण कांवरियों की भीड़ बहुत कम देखने को मिल रही है। शुरुआती दौर में कांवरियों को झमाझम बारिश के बीच बड़े ही उत्साह पूर्वक भाव से श्रद्धालु जलाभिषेक किया। वहीं 2 दिनों से वर्षा की नसीब नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल
चलने में भारी कठिनाइयों की सामना करनी पड़ रही है गर्मी के प्रकोप से श्रद्धालुओं की भारी फजीहत हो रही है। जिसके कारण कांवरिया बम को खाने-पीने से बीमारी होने की आशंका बनी हुई है।इसी क्रम में आज कई कांवरिया बम डायरिया की शिकायत देखने को मिली जिसमें एक महिला कांवरिया बम जो रांची निवासी प्रियंका प्रसाद पिता बहादुर प्रसाद डायरिया ग्रसित हो गई। स्थिति को नाजुक देखते हुए कटोरिया अस्पताल द्वारा एंबुलेंस बुलाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रही है।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें