ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत भेलवा भोरसार पंचायत के तसरिया निवासी एक विधवा भुलिया देवी पति स्वर्गीय जागेश्वर यादव ने अपने पिता की वसीयतनामा जमीन पर तसरिया (बगडुम्बा) गांव के ही मिस्त्री यादव पिता स्वर्गीय जागेश्वर यादव द्वारा जबरन पिता के जमीन से बेदखल एवं जान से मारने को लेकर जिला अधिकारी बांका को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में मसोमात भुलिया देवी ने बताई की मैं अपने पिता के दो भाई बहन थी जिसमें मेरे भाई पागल
होने के कारण पिता की देखभाल मैं करती आ रही थी जिसके बदले में पिता द्वारा हिस्से की जमीन वसीयतनामा के तौर पर 5 एकड़ सावा 37 डिसमिल दी गई थी। उसी जमीन से खेती कर परिवार की भरण पोषण करती आ रही हूं। इसी बीच मिश्री यादव पिता स्वर्गीय जागेश्वर यादव द्वारा उक्त जमीन से बेदखल करने की बात करते हुए जान मारने की धमकी दे रही है। आगे उन्होंने बताया कि विपक्षी मिस्त्री यादव द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त जमीन किसी भी हालत में तुम्हें नहीं देंगे चाहे उसके लिए तुम्हें जान से क्यों ना मारना पड़े।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें