ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। गुरुवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख अफशाना बानो की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर परमानन्द दर्बे के उपस्थिती में पंचायत प्रतिनीधि के उन्मुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर परमानन्द दर्बे के उपस्थिती में टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया।
मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा टीबी बिमारी से बचाव और ईलाज के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने हेतु पंचायत प्रतिनिधि की अहम भागीदारी हो। इसके लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम मे उपप्रमुख, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा, DPC दीपक कुमार, DEO सदानंद वर्मा, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक अमित रंजन , मुखिया,वार्ड सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
ब्यूरो प्रमुख, ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें