ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराबियों के धर-पकड़ को लेकर चलाए गए अभियान में पंजवारा पुलिस ने दों शराबी को गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माने के लिए सोमवार को न्यायिक हिरासत बांका भेज दिया । गिरफ्तार शराबियों की पहचान पंजवारा थाना
क्षेत्र के लखपुरा गांव के संतोष यादव और रामकोल गांव के अनिल यादव उर्फ मिस्टर यादव है । मिस्टर यादव को सोमवार सवेरे पंजवारा स्थित चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया जबकि संतोष यादव को रविवार शाम पंजवारा बाजार से गिरफ्तार किया गया ।ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें