ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा में चीर नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में स्थित डायवर्सन के पानी के तेज बहाव में बह जाने के बाद अब डायवर्सन के मरम्मतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को डायवर्सन का रखरखाव करने वाली कंपनी के द्वारा पोकलेन एवं जेसीबी के माध्यम से डायवर्सन के बह गए हिस्से में मिट्टी पत्थर रखकर ह्यूम पाइप डालने का काम शुरू कर दिया एवं उम्मीद जताई जा रही है कि 2 से 3 दिन में डायवर्सन को दुरुस्त कर लिया जाएगा। एवं इस मार्ग के जरिए गोड्डा
भागलपुर का सड़क संपर्क पुनः बहाल हो जाएगा। वही नदी में पानी कम होने के बाद झारखंड की ओर से आने वाले लोग अब पैदल पंजवारा पहुंच रहे हैं ।शुक्रवार सुबह से बाइक सवार भी पानी की कम हुई धार से गुज़र कर पंजवारा पहुँचने लगे है। दूसरी ओर गोड्डा भागलपुर बस सेवा की भी कई बसें पुल की दोनों ओर यात्रियों को पहुंचाना शुरू कर चुके हैं। मौसम साफ रहने से शीघ्र ही डायवर्सन के शुरू हो जाने की उम्मीद है। वहीं बीते सोमवार से ग्राहकों की बाट जोह रहे पंजवारा बाजार के व्यवसायी भी डायवर्सन दुरुस्त हो जाने के बाद बाजार में पुनः चहल पहल आने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें