ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शिक्षा के मंदिर में बच्चों से बाल श्रम कराए जाने का कई वीडियो वायरल हो रहे हैं । वायरल वीडियो राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा का बताया जा रहा है।वीडियो में बच्चे साइकिल पर बालू ढुलाई करते दिख रहे हैं।वीडियो में दिखाई देता है कि बच्चे नदी से अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर साईकल के जरिये विद्यालय परिसर में बालू पहुंचाते हैं। बालू उत्खनन करने वाले बच्चों की
उम्र एवं एवं इनके शैक्षणिक स्थिति की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि ग्राम समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आपको बताते चले कि राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा में भी जिले के अन्य विद्यालयों की तरह शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर कुमार का कहना है कि यह उनके विद्यालय के बच्चे नहीं हैं ये सभी किशोर हैं एवं बालू बेचने का कार्य करते हैं।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें