ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबराजपुर संथाली टोला,जगतपुर संथाली टोला में अवैध शराब को लेकर डॉग स्क्वायड की मदद से सघन तलाशी ली हालांकि वहां से कुछ भी
बरामदगी नहीं हुआ। अभियान के दौरान पंजवारा थाना पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान टीम ने पंजवारा स्थित सर्वोदय होटल में भी शराब की तलाशी को लेकर छानबीन की लेकिन वहां से भी कोई भी ऐसी चीजें बरामद नहीं हुई।अभियान में उत्पाद विभाग के अधिकारी ,पंजवारा थाना पुलिस एवं भागलपुर से आई डॉग स्क्वायड की टीम शामिल रही।ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें