समाजसेवी धनीराम मेहरा ने बताया कि रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नंबर दस से पार्षद श्रीमती सरोज मेहरा ने अपने 49वे जन्म दिवस पर बीकानेर स्थित बाबा गुलाब नाथ आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि हमे पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर अपने जन्म दिन जैसे सुअवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनका संरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने बरसात के मौसम में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी दयाराम आर्य, समाजसेवी देवी दयाल, जयप्रकाश आर्य, करण सिंह फोरमैन, मनीष सोनी, संतलाल, दिनेश नंबरदार , कुलदीप , मास्टर श्री राम सरपंच टहना, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, मुकेश जांगड़ा आदि ने शुभकामनाएं दीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें