रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन द्वारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टेड अकाउंटेंट दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अधीक्षक दीपक सहारन मुख्य अतिथि रहे जबकि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. कंचन यादव और सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष इशांत यादव सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्लब अध्यक्ष ज्योति अदलखा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और क्लब की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्लब सचिव नेहा शर्मा एवं सहायक गवर्नर जे पी चौहान ने मंच का सफल संचालन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समाज में डॉक्टरों और चार्टेड अकाउंटेंट के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का समापन हुआ। रोटरी डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख प्रोजेक्टों को रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन के प्रेजेंटेशन और सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स की मदद से दिखाया गया। समारोह में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पवन गोयल, डॉ. गजेंद्र यादव, डॉ. अभय कुमार, डॉ. आदेश सक्सेना, डॉ. पूजा, डॉ. रवि, डॉ. ऋतु, डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. निर्मल, डॉ. करतार यादव, डॉ. कविता, :डॉ. आरबी यादव, डॉ पवन गुप्ता, डॉ डिंपल गुप्ता, सुमित अग्रवाल, संजीव जैन, अनु जैन, मोहित जैन, निधि गौतम, आर के गुप्ता और क्लब के सदस्य अनुराधा सैनी, रुचि चौहान, आम्या सचदेवा, सोनिया सलूजा, सुषमा गुप्ता, आरती अरोड़ा, समारोह में पूर्व अध्यक्ष हरीश मेंदीरत्ता, अरुण गुप्ता, मनीष अरोड़ा, अनुकूल शर्मा शामिल हुए। सचिव नेहा शर्मा ने सुनिश्चित किया कि समाज के विभिन्न वर्गों के लिए इस प्रकार का सम्मान वर्ष भर किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें