Rewari News : लिपिक एसोसिएशन ने हड़ताल के छठे दिन शांतिपूर्ण पैदल रोष मार्च निकाला



रेवाड़ी में लिपिक वर्ग द्वारा अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय के निकट चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन सोमवार को राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा शहर में शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न विभागों से सैकड़ों की संख्या में लिपिकों ने भाग लेकर कर्मचारी एकता जिंदाबाद, लिपिकीय एकता जिंदाबाद, हमारा हक 35400 आदि नारों के साथ सरकार को जगाने का काम किया। बारिश के बावजूद इस रैली में महिला कर्मचारियों भी काफी संख्या में शामिल रही। यह रैली धरना स्थल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चौक, बावल चौक, बस-स्टैंड, अंबेडकर चौक, महासिंह चौक से पीडब्यूडी रैस्ट हाउस के सामने होते हुए गांधी चौक, गुरू चौक से गुजरते हुए वापिस धरना स्थल (रेजांगला शहीद स्मारक) पर पहुंची।  उसके बाद धरनास्थल पर विभिन्न विभागों के लिपिकों का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। 



भारी बारिश के बीच में धरनास्थल पर भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह यादव ने बताया कि लिपिकीय वर्ग की 35400 की मांग बिलकुल उचित है और सरकार द्वारा इस मांग को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए क्योंकि ये उनका जायज हक है जो उन्हे पहले ही मिल जाना चाहिए था। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं पूर्व उपकुलपति डॉ- एमएल रंगा, कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने भी लिपिकीय वर्ग की जायज मांग के प्रति अपना पूर्ण समर्थन दिया। वहीं हसला के प्रधान प्राचार्य अनिल यादव ने कहा कि कार्य की अधिकता, कम्पयूटर व विभिन्न प्रकार के पोर्टल बखूबी संभालने के चलते विभिन्न विभागों के लिपिक आज अपने आप में पूरी तरह से तकनीकी स्कील्ड मानव संसाधन है। इसलिए सरकार टैक्निकल के आधार पर लिपिकों को भी अविलंब 35400 का वेतनमान देने का कार्य करें। लिपिक एसोसिएशन रेवाड़ी के जिला प्रधान विकास यादव ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, धरना स्थल पर पहुंचे सभी शिक्षाविदों, सामाजिक संगठन पदाधिकारियों द्वारा उनकी मांग को पूर्ण समर्थन देने के लिए आभार जताया। इस मौके पर स्कूल अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान एवं प्राचार्य डॉ- दुष्यंत यादव, वन विभाग के कमल यादव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने लिपिकों की वेतन बढ़वाने की मांग का पूर्ण समर्थन दिया। इसके बाद क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी रेवाड़ी के जिला प्रधान विकास यादव ने समर्थन देने वाले हर यूनियन के पधाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद सभी का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति