ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : जैन समाज रेवाड़ी द्वारा संचालित भगवान महावीर चैरिटेबल अस्पताल मे 9 जुलाई को निःशुल्क आँखों के कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका प्रारम्भ पूज्य आर्यिका 105 अर्हम श्री माताजी ससंघ के मंगल आशीर्वाद के साथ हुआ।शिविर की अध्यक्षता प्रधान जैन समाज श्री पदम कुमार जैन व उप प्रधान श्री सुरेंद्र जैन द्वारा की गई ।
शिविर का उद्घाटन स्व० श्रीमान सुनील कुमार जैन जी के परिजनों द्वारा किया गया। शिविर मे लगभग 150 मरीजों की आँखों का निरिक्षण किया गया जिनमे से लगभग 40 मरीजों की आँखों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका ऑपरेशन श्री कोमल आई अस्पताल मे डॉ प्रांची जैन द्वारा किया जाएगा।
शिविर मे लोगो ने अस्पताल द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी, डेंटल, होम्योपैथिक व लैब टेस्ट का लाभ लिया। शिविर के दौरान अस्पताल कमेटी से विपिन जैन, राजीव जैन, नितिन जैन, अनुज जैन, मोहित जैन, विनोद जैन व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें