Rewari News : सहारनवास में अवैध रूप से चल रहे एक प्ले स्कूल की शिकायत डीसी को दी

थाना रामपुरा पुलिस द्वारा गांव सहारनवास में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे रेनबो किडजी प्ले स्कूल के विरुद्ध  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास रेवाड़ी के दीना क 18 मई 2023 के आदेशों पर स्कूल के विरुद्ध आज तक  एफ आई आर दर्ज नहीं किए जाने के लिए उपायुक्त रेवाड़ी को ज्ञापन दिया गया।     


                                     

ग्राम सहारनवास में एक रेनबो किडजी प्ले स्कूल चल रहा है।जिसका सरकारी नियमो में  किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नही करवाया गया है तथा यह स्कूल अवैध तरीके से चलाया जा रहा है,जिससे छोटे बच्चो और उनके अभिभावकों के साथ धोखा कर भविष्य से सरासर खिलवाड़ किया जा रहा है समाज सेवी ग्राम खडगवास निवासी सुबेदार विक्रम सिंह ने अपने साथियों के साथ आज उपायुक्त महोदय रेवाड़ी को ज्ञापन दिया गया।इस अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के गत 3/4 वर्षो से चल रहे  रेनबो किडजी प्ले स्कूल की जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास रेवाड़ी को लिखित शिकायत की गई थी।शिकायत के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास रेवाड़ी ने जांच में स्कूल का रजिस्ट्रेशन होना नही पाए जाने के आधार पर अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक 327 दिनाक़ 02/09/2022 व पत्र क्रमांक 660 दिनाक 09/09/2022 एवम शो काज नोटिस क्रमांक 8090 दीनाक 27/12/2022 तथा पत्र क्रमांक 9181 दिनाक 18 जनवरी 2023 के अनुसार स्कूल संचालक को उक्त स्कूल का पंजीकरण करवाकर ही स्कूल चलाने के निर्देश जारी किए। परंतु इस नए सत्र में भी यह प्ले स्कूल बिना पंजीकरण चलाया जा रहा है।उपायुक्त महोदय रेवाड़ी के आदेश पत्र क्रमांक 1001दिनाक 11 अप्रैल 2023 व पत्र संख्या 11433 दिनाक 12 अप्रैल 2023 के माध्यम से दिए गए आदेशों की भी अवहेलना की गई है । इस के बाद भी उप मंडल अधिकारी महोदय ने अपने पत्र क्रमांक 964 दिनाक 08 मई 2023 को स्कूल संचालक को अपने कार्यालय में बुलाया गया।परंतु ना तो संचालक उपस्थित हुआ और ना ही आज तक स्कूल का पंजीकरण ही करवाया गया।      

    


तत्पश्चात रेनबो किडजी प्ले स्कूल सहारनवास पर प्रशासनिक कार्यवाही के आदेश अनुसार रेवाड़ी रामपुरा थाना सब इंस्पेक्टर लाल चंद को नियुक्त किया लेकिन आज दिनाक 25/07/2023 तक स्कूल संचालक के विरुद्ध कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है जिस पर पुलिसिया कार्यवाही को लेकर सवालिया निशान व भ्रष्टाचार में संलिप्तता का अंदेशा है।मैं सुबेदार विक्रम सिंह आप सभी समाचार पत्रों के माध्यम से इस प्रकरण को उजागरता प्रदान करना चाहता हू ताकि उक्त मामले में समुचित कार्यवाही की जा सके।ज्ञापन देने में सुबेदार विक्रम सिंह के साथ कुलदीप शर्मा, कपिल खरसानकी, कुलदीप सिंह यादव, सुभाष अग्रवाल एवम मनोज कौशिक आदि भी मौजूद रहे।                                                 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति