गांव जौनावास निवासी योगिता यादव पत्नी भगत सिंह यादव ने NTA द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा जून 2023 कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विषय में पास की है।
वर्तमान में योगिता यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी रेवाड़ी में विद्यालय सूचना प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। अब वे किसी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हो सकती हैं यादव ने बताया कि जिंदगी में लक्ष्य निर्धारित होने पर सफलता प्राप्त की जा सकती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री लाल सिंह जी सेवानिवृत्त अध्यापक व माता श्रीमती कमला देवी तथा पति श्री भगत सिंह को दीया। योगिता यादव ने इस सफलता को प्राप्त करके अपने माता-पिता व गांव धवाना व ससुराल जोनावास का नाम रोशन किया। उसने निरंतर अभ्यास व परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें