राजकीय उच्च विद्यालय सांजरपुर के स्कूल प्रांगण में त्रिवेणी का पौधा रोपण स्कूल के मुख्याध्यापक श्री मनोज कुमार एवं स्टाफ व विद्यार्थियों ने मिलकर किया।
मुख्य अध्यापक श्री मनोज कुमार ने त्रिवेणी जिसमें बरगद पीपल और नीम का पेड़ होता है की देखभाल व संरक्षण का दायित्व स्टाफ व बच्चों को दिया और कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल का दायित्व भी आना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे मनुष्य का जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर है स्कूल प्रांगण में त्रिवेणी के साथ-साथ अन्य पेड़ पौधों का रोपण भी किया गया तथा इनके सरंक्षण का दायित्व स्टाफ और बच्चों को दिया गया।
इस अवसर पर श्री कंवर सिंह मौलिक मुख्याध्यापक, श्री राजपाल विज्ञान अध्यापक, श्री रमेश कुमार DPE,श्री चंद्रहास संस्कृत अध्यापक, श्रीमती मधुबाला हिंदी अध्यापिका, श्री नरेंद्र कुमार कंप्यूटर अध्यापक,श्री राम सिंह, श्री कृष्ण श्रीमती कृष्णा, श्री महावीर आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें