आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट मुकेश शर्मा रघुनाथपुरा ने आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए बिजली आन्दोलन के तहत बावल खण्ड के गांव रूद्ध में सभा की।
एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा ने कहा कि आज हरियाणा में 200 यूनिट बिजली का 1200 से 1300 रूपए बिल आता है। जबकि दिल्ली में प्रति महीना 200 यूनिट बिजली बिल जीरो आता है। और बिजली भी 24 घण्टे आती हैं। पंजाब में प्रति महीना 300 यूनिट बिजली बिल जीरो आता है। इसी हिसाब से देखा जाए तो हरियाणा में घरेलू बिजली बिल 2 महीने में आते हैं तो हरियाणा में भी पंजाब की तर्ज पर बिजली दरें निर्धारित की जाए तो हमारे यहां हरियाणा में भी 600 यूनिट बिजली बिल जीरो रुपए आयेगा। जिससे यहां की लगभग 80 फीसदी जनता को फ़ायदा होगा। दिल्ली और पंजाब की सरकारें अपने 80 फीसदी लोगो को 24 घण्टे फ्री बिजली दे रही हैं फिर भी अपने अपने राज्य का बजट फायदे में चला रही हैं। लेकिन इसके विपरीत हरियाणा में ना तो 24 घण्टे बिजली मिल रही है और ना ही लोगो को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है हरियाणा में 6 से 8 घंटे पावर कट लग रहे हैं। और बिजली भी अन्य राज्यों से महंगी मिल रही है।
बीजेपी और कांग्रेस 75 सालो मे भी 24 घण्टे सस्ती और फ्री बिजली उपलब्ध करवाने की व्यवस्था नहीं कर पाई। वो पार्टियां देश क्या चलाएंगी।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये सरकारें बिजली कम्पनियों से मिली हुई है। और इन कंपनियों के हाथो जनता को लुटवा रही हैं।
आम आदमी पार्टी के जनहितैषी विकासकर्यो से प्रभावित होकर गांव वालों ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पतराम, जीतराम, दिनेश, जगदीश, प्रहलाद, दयाराम थानेदार, रत्नलाल, इंद्रमोहन, रामकिशन, रामनिवास, संदीप, रामपत सूबेदार, राजू, राजेन्द्र व डॉ. जितेन्द्र मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें