भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाडी के द्वारा किसान भवन रेवाड़ी में पौधा रोपण का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि DSP पवन कुमार, सेक्रेट्री नकूल यादव, कृषि अधिकारी संजू यादव, मंडी पूर्व प्रधान अशोक कुमार, सोसायटी डायरेक्टर राजपाल यादव के द्वारा पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान समय सिंह के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आहवान किया और किसान यूनियन चढूनी कि तरह से सभी अतिथियों का इस आयोजन में शामिल होने पर सभी का आभार जताया।
इस मौके पर लक्ष्मी लिसाना, राज सिंह बाबडोली, बाबूलाल कालाका, ओमप्रकाश प्रधान, श्याम सुन्दर, अशोक नंबरदार, महेश पुनशिका, भूपेंद्र राठी, शीशराम, डा. रोहतास रोझूवास, मुन्नी बूढ़पुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें