"रेवाड़ी" के "पत्थरघटी बाजार" में स्थित " श्री दि. जैन नया मंदिर जी" के शताब्दी वर्ष समारोह 23-24 के उपलक्ष्य में 44 दिवसीय श्री कल्याण मंदिर स्तोत्र की भव्य महादीप अर्चना रजत दीपकों द्वारा की जा रही है। चिंतामणि 1008 पार्श्वनाथ भगवान के गुणों का गुणानुवाद परम पूज्य प्राकृत मर्मज्ञ मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा कल्याण मंदिर के पद्यानुवाद के रूप में किया गया है। सूचना प्रभारी श्रीमती नेहा जैन प्राकृत ने बताया आर्यिका श्री 105 अर्हं श्री माताजी ससंघ के आशीर्वाद से ऐसे कल्याण मंदिर स्तोत्र की महादीप अर्चना निरन्तर 44 दिनों तक चलती रहेगी। यह 44 दिवसीय पाठ अर्चना श्री वरुण जैन जी के निर्देशन में की जा रही है। 9 जुलाई 2023 से प्रारंभ हुई महादीप अर्चना आगामी 21 अगस्त 2023 तक चलेगी। 23 अगस्त 2023 को इसी मंदिर जी में भव्य सम्मेद शिखर की रचना होगी जिसमें भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण दिवस (मोक्ष कल्याणक) मनाया जाएगा!
प्रतिदिन पुण्यार्जक परिवारों को रजत दीप स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। अर्चना के पश्चात विसर्जन पाठ एवं भगवान की मंगलमय आरती के द्वारा यह कार्य संपन्न किया जाता है । समापन के पश्चात दो उपस्थिति पुरस्कार निकाले जाते हैं। सैकड़ों भक्त इस अर्चना में पुण्य का संचय कर रहे हैं। नया मंदिर की कमेटी के प्रधान श्री अशोक कुमार जैन सर्राफ, सेक्रेटरी श्री अजय कुमार जैन लोहिया, कोष्यधक्ष अतुल जैन सर्राफ के सहयोग से यह कार्य भक्ति और उल्लास के साथ कराया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें