भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलो के रेवाड़ी जिला से आज तक शहीद हुए 202 शहीदों की स्मृति में 26 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 71 के मिलान पॉइंट शयोराज माजरा-बांबड गांव के पास शहीद परिजन व पर्यावरण प्रेमी आमजन शहीद स्मृति वन में पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध- स्वस्थ पर्यावरण की नींव रखेंगे । टीम के राष्ट्रीय संयोजक कमल सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल अरविंद कुमार यादव जो आजकल आर्टिलरी के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं, पधार रहे हैं । जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में होने वाले इस भव्य आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि गण के रूप में वन विभाग के चीफ कंजरवेटर वासवी त्यागी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के निदेशक सुभाष यादव, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर दीपक कुमार पाटिल, राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के डीजीएम धीरज कुमार, रेजांगला शौर्य समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव, जिला सैनिक बोर्ड सचिव कर्नल सरिता यादव सहित सेना व अर्धसैनिक बल के अनेक अधिकारी शामिल हो रहे हैं । आयोजकों की तरफ से शहीद परिवारों के परिजनों को इस अवसर पर उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि एडवोकेट नरेश चौहान राष्ट्रपूत के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव चीफ मैनेजर, विजय पाल सिंह, दीपक कुमार, सरपंच जयको यादव, सरपंच मनीषा, वीर नारी श्रीमती नविंद्रा यादव, टीम रेजांगला कप्तान चंदगीराम, कप्तान भोला राम यादव, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, सूबेदार मेजर सुखबीर यादव, कप्तान हरिओम यादव, कप्तान आरके यादव, हवलदार गजराज सिंह यादव का दल आयोजन की तैयारीयो को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें