ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी सीएसआर सब कमेटी के सदस्य सुनील भार्गव एडवोकेट ने श्री विमल कुमार डिस्टिक जज की अदालत में कोर्ट की अवमानना का दावा दायर किया है सुनील भार्गव ने बताया कि प्रवीण कुमार सचिव नगर परिषद द्वारा कोर्ट में बयान दर्ज करवाए थे कि 2 दिन के अंदर भार्गव को फोटोग्राफ जोकि बेसहारा पशुओं को उठाने के लिए भेज देंगे वह जिस भी फर्म को बेसहारा पशु उठाने का ठेका देंगे उनका पूरा पूरा ब्यौरा भार्गव को बता दिया जाएगा।
भार्गव ने अपनी अवमानना एप्लीकेशन में यह कहा है कि आज तक ना तो बेसहारा पशु सड़कों से उठाए गए और ना ही उनकी कोई फोटोग्राफ मुझे मिली है और ना ही यह पता चला है सके कि किस फर्म को कितने पैसे में ठेका दिया गया है भार्गव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले एक युवक को बेसहारा पशुओं ने जख्मी कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है जिस आदमी को बेसहारा पशुओं ने जख्मी किया है वह निहायत गरीब आदमी है प्रशासन से श्री भार्गव ने मांग की है कि वह इस गरीब व्यक्ति को इलाज का खर्चा दिलवा जाए वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए व उसको मुआवजा दिया जाए माननीय न्यायालय ने सचिव नगर परिषद को न्यायालय में पेश होने के लिए आगामी तारीख पेशी 4 अगस्त लगाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें