ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रजौन मुख्य बाजार से आगे धोनी बनगांव केशव वाटिका विवाह भवन के समीप भीषण सड़क हादसे में लाल रंग की ब्रेजा कार और टेंपो की हुई सीधी टक्कर जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पानी से भरे नहर में जा पलटी वही टेंपो पर सवार कांवरियों से भरी सवारी में से दो महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ा और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं!मृतक महिला की पहचान शारदा टर्की नेपाल व ममता देवी पति अनंत चौधरी गोपालपुर डीमहा नवगछिया की बताई जा रही है ! वहीं 6 अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीण सहित रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह एस आई गौतम कुमार सिंह एस आई सी राजेंद्र प्रसाद एएसआई
अरविंद कुमार थाना मैनेजर उदय कुमार सिपाही मनीष कुमार धनंजय कुमार कुणाल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को रजौन अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अत्यंत गंभीर स्थिति में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में मृत्युंजय कुमार चौधरी व उसकी पत्नी पुष्पा देवी के अलावे इसी परिवार के चंचल देवी पति महादेव चौधरी ममता देवी पति मुकेश चौधरी ग्राम डीमहा गोपालपुर जगत बहादुर करकी नेपाल जिला थापा बैजू महतो नेपाल जिला थापा अमित कुमार केलाबाड़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि जगत बहादुर करकी की पत्नी शारदा करकी उम्र 55 वर्ष और ममता देवी (वार्ड सदस्या) पति अनंत चौधरी डीमहा गोपालगंज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इधर रजौन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें