Banka News: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकुड़िया गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर संदेहास्पद स्थिति में आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है| वहीं मृतका धनकुड़िया गांव के विजय कुमार यादव की पत्नी पूजा देवी है| मृतका को एक पुत्र तीन वर्ष का तथा एक पुत्री डेढ़ वर्ष का बताया गया| वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका की माता बबीता देवी पति अजीत यादव ग्राम मैदान ने बताया कि वर्ष 2018 में पूजा की शादी धनकुड़िया गांव के फुलेश्वर यादव का पुत्र विजय कुमार यादव उर्फ बमबम से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी| आगे मृतका की माता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी पूजा देवी को 

उनके ससुराल वाले ने फांसी लगाकर हत्या कर दी है| मृतका के भाई संजीव कुमार चचेरा भाई गुण सागर कुमार ने बताया कि पूजा देवी की मृत्यु बुधवार रात को ही हो गई थी| गुरुवार की सुबह जानकारी मिलने पर पूजा की माता एवं अन्य लोग धनकुड़िया गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूजा को मृत पाया| वहीं घटना की सूचना पर खेसर थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय , एसआई रोशन रजक, थाना मैनेजर रंजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया| वहीं घटना के बाद से पूजा के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं| वहीं मृतका के गले में रस्सी का निशान है| खेसर पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है| समाचार लिखे जाने तक मृतका के माता-पिता द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है|

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति