ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के मिर्जापुर गांव के वार्ड नंबर 7 व 8 मुख्य सड़क मार्ग के पूरी तरह खस्ताहाल होने व गड्ढे में तब्दील पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर धान की रोपाई कर आक्रोश जताया। जर्जर सड़क की हालत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जलभराव व कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी होता है। सड़क पर गड्ढों में प्रतिदिन वाहन फंसने से गिर जाते हैं और ग्रामीण चोटिल होते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियां होती हैं। इसी को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने जलभराव वाले स्थान पर धान की रोपाई करते हुए विरोध प्रदर्शन
किया। साथ ही जल्द से जल्द सड़क बनवाकर जलभराव व कीचड़ से निजात दिलाने की मांग की। सड़क पर विरोध में धान रोप रहे लोगों ने कहा कि अब तो खेत और सड़क में कोई अंतर ही नहीं बचा। इसलिए सड़क पर धान रोपाई की। इस दौरान अंकित कुमार महाराणा, नेटवर्क कुमार, छोटू कुमार, रोहित कुमार, संजीत महाराणा, गुलशन महाराणा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 व 8 में सड़क पर जलभराव व कीचड़मय होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द इस पर पहल कर सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें