ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिले के पकरिया ग्राम निवासी भारतीय पुलिस सेवा के बरिष्ट अधिकारी श्री सीमांत कुमार सिंह जो वर्तमान में कर्नाटक में अपर पुलिस महानिदेशक है को उत्कृष्ट सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस 2023 के पवन अवसर पर अति विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।पकरिया ग्राम निवासी उनके छोटे भाई शिक्षाविद व समाजसेवी निकेश कुमार सिंह"तोमर"बताते हैं के देशभक्ति का जज्बा उनमें कूट कूट कर भरा है।महान बिपत्ति में भी वह धैर्य को नही खोते हैं कोरोना जैसी विश्व व्यपी आपदा में जब देश मे
संकट का बादल मंडराने लगा तो हर संकट में लोगों के साथ खड़े रहे।कर्नाटक से लेकर बिहार तक उस संकट कालीन घड़ी में हर संभव जरूरत मंद को उन्होंने सहायता पहुंचायाआक्सीजन के आभाव में किसी की जान नही चली जाए इस संकट को कभी आने ही नही दिया आज पूरे देश मे सीमांत कुमार सिंह को ऑक्सीजन मैन के नाम से जाना जाता है।अपना कर्तव्य के प्रति वह समर्पित रहते हैं,ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है।आक्सीजन मैन पर हम सबों को नाज है क्योंकि वो राष्ट्र के गौरव हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें