ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के बाराहाट थाना अंतर्गत कमलपुर गांव से बीते रविवार को 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को बगल के गांव के ही एक दबंग लड़का उठा कर ले गया था। घटना के बाद महादलित परिवार दबंग युवक के दरवाजे पर जाकर पुत्री को वापस दिलाने की गुहार लगाते रहे। आखिरकार गाली गलौज कर दरवाजे से भगा दिया गया। दबंगों ने पीड़ित परिवार से कहा बेटा वापस आता है, तब तुम्हारी लड़की लौटा दी जाएगी। अब शादी कर सोशल मीडिया पर तेजी से फोटो, वीडियो वायरल किया जा रहा है। पीड़ित महादलित परिवार डरे सहमे बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी नाबालिक लड़की की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के फुलहरा निवासी संजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र शादीशुदा अविनाश यादव
ने गलत नीयत से बगल के गांव के ही महादलित परिवार के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भागा ले गया है। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि, उक्त आरोपी अपराधी गतिविधि में शामिल रहता है और दबंग परिवार से है। शादीशुदा है। फिर भी मेरी नाबालिक लड़की को घर से जबरन ले गया है और शादी कर सोमवार से ही सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो वायरल किया जा रहा है। वहीं इन वायरल फोटो, वीडियो की पुष्टि "ग्राम समाचार" नहीं करती है। बताते चलें कि, जहां परिजन एक ओर अपहरण की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा ज्ञात हो रहा है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर बाराहाट थानाध्यक्ष ने कहा कि, आवेदन मिलते ही जांच पड़ताल शुरू की गई है। लड़का लड़की द्वारा शादी करने का फोटो पुलिस को मिली है। फिर भी चुकी नाबालिग लड़की की बात है मामला दर्ज करने के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें