ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत हरचंडी कुशवाहा टोला स्थित एक कुएं का पानी पिछले 2 दिनों से अपने आप उबल रहा है. कुएं का पानी बढ घट नहीं रहा है. सिर्फ उबल रहा है, लोग इसका उपयोग भी करने से डर रहे हैं. ग्रामीण के लिए यह कौतुहल का विषय बना हुआ है. ज्ञात हो महीने भर पहले भागलपुर जिले के
शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से तीन आदमी की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं 50 वर्ष पुराना है. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. पहली बार पिछले दो दिनों से कुएं का पानी अपने आप उबल रहा है. जिससे ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा ने बताया कि मामले की जानकारी पंचायत के प्रतिनिधि व प्रखंड पदाधिकारी को दे दी गई है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें