ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। 30 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को फैलने वाली घातक गैर संचारी रोग से बचाव से संबंधित बुधवार 16 अगस्त से राजकीय फार्मेसी कॉलेज बांका में चल रहे आशा एवं ए एन एम का एक दिवसीय मोबाइल एप्स प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण में तीन मोबाइल ट्रेनर पवन कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंहा एवं ब्रजेश कुमार सिंहा द्वारा महत्वपूर्ण योगदान है। जिसमें प्रतिदिन एक प्रखंड के 28 आशा दो आशा फैसिलिटेटर एवं
चार ए एन एम दीदियां मोबाइल एप लॉगिन प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं। ट्रेनर पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षकों को यात्रा भत्ता 150 रुपया एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षक आशा ए एन एम मोबाइल एप्स के जरिए क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य जांच कर संदिग्ध रोगियों का उपचार हेतु अस्पताल भेजने में कारगर होगी। साथ ही साथ इस मोबाइल एप्स के तहत अश्विन पोर्टल पर दावा प्रपत्र भरकर अपना प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने में लाभप्रद सिद्ध होगी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें