Banka News: अवैध रूप से संचालित आरा मील पर प्राथमिकी दर्ज, हड़कंप, वर्षों से अवैध लकड़ी का कारोबार धड़ल्ले से चलता आ रहा है

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। वन विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित आरा मिल के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मालूम हो कि गुरुवार को वन विभाग के वंरक्षी पदाधिकारी पांडव कुमार अभिजीत कुमार के अलावे पुलिस बल के सहयोग से अवैध रूप से बरसों से चला रहे आरा मिल पर छापामारी कर आरा मिल सहित काफी संख्या में लकड़ी जब्त किया गया था ।जिसकी सूचना वनरक्षक पदाधिकारी द्वारा वन विभाग के जिले के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई थी। जिसके आलोक में जिले के वन विभाग पदाधिकारी के आदेश के आलोक में वंरक्षी पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार के द्वारा अवैध आरा मिल संचालक शंकर शर्मा के पुत्र नंदन शर्मा पर अवैध रूप से संचालित आरा मील का संचालन करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में जब जैनेंद्र कुमार से जानकारी लेने पर बताया 


अवैध आरा मिल जब्ती के विरुद्ध मिल संचालक नंदन शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया मेरे क्षेत्राधिकार में जितने भी अवैध आरा मिल अगर कहीं संचालन हो रहा है तो जांच उपरांत उन लोगों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी । ऐसे में नंदन शर्मा पर की गई कार्रवाई से अवैध रूप से चला रहे आरा मिल संचालकों में हड़कंप मची हुई है । साथ ही इस कारवाई से अवैध रूप से संचालित आरा मील अपना अपना कारोबार बंद कर लेने की बात कही जा रही है। साथ ही लोगों का कहना है कि फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र पहाड़ी व जंगली क्षेत्र होने के कारण वर्षों से अवैध लकड़ी का कारोबार धड़ल्ले से चलता आ रहा है। कभी कदाल वन विभाग के द्वारा कार्रवाई होने पर अवैध कारोबारी दो चार माह चुपचाप बैठ जाते है। उसके बाद फिर से अपने धंधे में लग जाने की बात कही जा रही है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति