ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। धोरैया प्रखंड क्षेत्र में करीब एक माह़ से बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर आमजन त्रस्त है। जिससे परेशान होकर शनिवार को बटसार पंचायत के गाजीचक, अस्सी, चकमुथुरा, नंदगोला, भुसार आदि गावों के लोगों ने धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग में अस्सी शिव मंदिर के समीप एसएच 84 सड़क मार्ग को ढाई घंटे तक परिचालन को पुरी तरह बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया । जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में चार घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही है। जो बिजली मिल रही है उससे न तो घर का पंखा चल पा रहा है और न नल जल योजना की मोटर ही जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी
हुई है। वहीं बिजली नही रहने के कारण खेतों का पटवन भी नही हो पा रहा है,जिससे किसान खेतों में धान की रोपई तक नही कर सकें है। इधर जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ भाई बिरेंद्र, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, विधुत विभाग के कनीय अभियंता चंद्र भूषण दास, थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुचें। इस दौरान पदाधिकारीयों ने सड़क जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने की बात कही। जिसपर ग्रामीण उग्र हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नही मिलने से गांव में पेयजल के साथ साथ खेतों की सिंचाई नही हो पा रही। मानव बल के द्वारा बटसार का जंपर खोल दिया जाता है। जिसपर जेई बताया कि ओवर लोड के कारण ये समस्या आ रही है। जल्द ही पावर ग्रीड में 10 मेगावाट का टास्फामर लग जायेगा। जेई केे द्वारा तीन दिनों में समस्या के निदान का भरोसा दिये जाने व बीडीओ के आश्वासन पर ग्रामीण मान गये और जाम को हटा लिया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें