ग्राम समाचार, धोबिया:- धोबिया गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ और मुखिया ने किया उद्घघाटन। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि घासिया पंचायत के धोबिया गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का घसिया पंचायत के मुखिया अनिता यादव एवम धोरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा तथा पीओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर उद्धघाटन किया। वहीं धोरैया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बन जाने से अब हर घर से उठाया गया कचड़ा अब यहां पर एकेत्रित हो पाएगा। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हो जाने से जगह जगह पर डेस्टबिन लगा कर गिला कचड़ा हरे रंग के डेस्टबीन में रखा जायेगा और सूखा कचड़ा नीले रंग के डेस्टबीन में रखा जायेगा। वहीं यह भी बताया गया कि हर एक परिवार को दो दो डेस्टबिन दिया जायेगा। एवम ये भी बताया गया कि कचड़ा जमा हो जाने पर स्वच्छता अभियान कर्मी के द्वारा घर घर जाकर कचड़ा को उठाने का काम करेंगे। वहीं ये भी बताया गया कि गिला कचड़ा और सुखा कचड़ा को अलग अलग केंटीन में रख कर जैविक व अजैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। मौके पर घसिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिपिन यादव वार्ड सदस्य नित्यानंद गोस्वामी मौजुद रहें
--- धोबिया से अजय आर्यन की रिपोर्ट:---
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें