ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मालदा डिवीजन के भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर चलने वाली कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 21 दिनों तक बाधित रहेगा। मालदा डिविजन की पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि, रामपुर हाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन के लिए कमीशनिंग कार्य के लिए कई ट्रेन बाधित रहेगी। मालूम हो कि ऐसे में ही मंदारहिल - हंसडीहा रेलखंड पर चलने वाले अप और डाउन कविगुरु एक्सप्रेस का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा। कोलकाता और जमालपुर सहित अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना
उठाना पड़ेगा। बताया गया कि, रामपुरहाट साहिबगंज रेलखंड पर रामपुरहाट, स्वादीनपुर, नलहटी और चतरा स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा, जिसकी वजह से इस खंड पर ट्रेन सेवाओं को बाधित किया गया है। जानकारी हो कि 17 अगस्त गुरुवार से कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भागलपुर हंसडीहा रेल मार्ग पर 6 सितंबर तक के लिए बंद रहेगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें