ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के गाजियाडी गांव के तालाब में डूबने से एक 22 वर्ष से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गाजियाडी गांव निवासी देवेंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव सुबह में शौच करने के लिए गांव समीप स्थित अमृत सरोवर में गया था। लगातार बारिश होने की वजह से सरोवर के पास फिसलन हो गई थी। बताया जाता है कि, युवक उस फिसलम में फिसल कर तालाब में गिर
गया। जहां डूबने से तत्क्षण उसकी मौत हो गई। जब काफी देर तक शौच के बाद युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा युवक की खोजबीन की जाने लगी। काफी खोजबीन करने के दौरान मृतक युवक के भाई की दृष्टि उसके चप्पल पर पड़ी। जो तालाब के किनारे पड़ी हुई थी। इसके उपरांत मृतक के भाई एवं अन्य परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से पानी से लबालब भरे तालाब में खोजबीन शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। वहीं घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें