ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बिजली के करंट की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मोहनी गांव की बताई जाती है। गांव से पोड़ैयाहाटऔर गोड्डा दूर होने के कारण 3 वर्षीय मासूम बच्चे को उपचार के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार मोहनी गांव निवासी राजेश दास का 3 वर्षीय मासूम पुत्र साकेत घर में खेल रहा था।
इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि, मृतक के गांव से झारखंड का पोड़ैयाहाट और गोड्डा दूर होने के कारण मृतक की मां के द्वारा उपचार के लिए बच्चों को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा जांच के उपरांत बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से मृतक को उसके घर भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक की मां और बड़े भाई सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें