ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस के द्वारा अधमरी हालत में 22 अगस्त को बरामद 6 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मंटू कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एसआई मैनेजर सिंह के द्वारा मतवाला पहाड़ी समीप के जंगल से अधमरी हालत में छह वर्षीय बच्ची को बरामद किया गया था। बच्ची के गले पर रस्सी से गला दबाने के निशान पाए गए थे। रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बच्ची को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था। जहाँ आईसीयू में रखकर बच्ची का उपचार डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था। थानाध्यक्ष के द्वारा बच्ची की सुरक्षा और देखभाल के लिए चौकीदार
बटेश्वर पासवान की भी तैनाती मायागंज अस्पताल में की गई थी। बताया जाता है कि, गले को रस्सी से दबाने के कारण बच्ची का ब्रेन हेमरेज हो गया था। लगातार दो दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया। अंतिम समय तक भी उसे होश नहीं आ पाया। उधर, घटना के 2 दिन बाद भी बच्ची के परिजनों का पता नहीं चल पाया है और ना ही यह पता चल पाया कि आखिरकार किस बेरहम व्यक्ति के द्वारा इस मासूम सी बच्ची को मारने का काम किया गया। हालांकि थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, लगातार पुलिस बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें