Bounsi News: कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में उत्साह पूर्वक मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखण्ड स्थित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में, नेहरू युवा क्लब बौंसी के तत्वधान में रमेश शर्मा की अध्यक्षता में 77 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। संस्थान के संचालक कुमार चंदन ने झण्डे को सलामी दी। संस्थान के संचालक ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि,इस साल भारत 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। आजादी के 76 साल पूरे हो गए हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को हम लोग बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाते हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं। जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। संस्थान के संरक्षक रमेश शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा देश 15th अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन की जंजीरों से आजाद हुआ था। इसलिए पूरा देश हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है जो बड़े ही खुशी और देश भक्ति की भावना के साथ मनाते है। उस दिन हमलोग उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते है जो देश को 

आजाद कराने में अपने प्राण का न सोच कर देश को आजाद करने में अपने प्राण खो दिए 15 अगस्त को हर साल हर संस्थाओं में शहीदों को याद कर भाषण दिया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने खून बहा दिए जब ब्रिटिश शासन के अंग्रेज अधिकारी ने मंगल पांडे क्रांतिकारी को गोली मारी तब से देशवासियों ने ब्रिटिश के खिलाफ आवाज उठाई। देश को आजाद करने के लिए कई क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया। उनमें से महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लोक मान्य तिलक, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और खुदी राम बोस इत्यादि है। महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार उन्हें जेल जाना पड़ा। परंतु उन्होंने हार नहीं माना उनका एक लक्ष्य था देश को ब्रिटिश से आजाद करवाना। काफी संघर्ष के बाद सफल हुए और देश आजाद हो गया। संस्थान की प्रबंधक अंकिता कुमारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन हमे उन स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने बड़ी से बड़ी कुर्बानियां और बलिदान देकर देश को आज़ाद करवाया। आज हम सभी लोग इस राष्ट्रीय ध्वज के नीचे उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने खुद के प्राण को त्याग दिए ताकि हमलोग एक स्वतंत्र जीवन जी सके। मौके पर सूरज कुमार,अंकित कुमार,सुनील कुमार,फंटूश कुमार,सहदेव हेंब्रम,हरेराम,अमन कुमार,निखिल कुमार,चन्द्रशेखर कुमार,सिन्टू कुमार,सतीश कुमार,राहुल कुमार,निर्मल कुमार,गोलू कुमार, सोनी कुमारी,बबली कुमारी,राखी कुमारी,नीतु कुमारी,निर्मला कुमारी,किरण कुमारी,तन्नुप्रिया,बबीता कुमारी,मनीषा कुमारी,जूली कुमारी,मुस्कान कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र एवं छात्राऐं मौजूद थे।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति