Bounsi News: उत्साह पूर्वक मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बौंसी  में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के घोष प्रमुख सुमन प्रसाद सिन्हा  के निर्देशन में घोष दल के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जलधर  हरिजन, सहसचिव गोविंद झा, कोषाध्यक्ष रामानंद चौधरी तथा प्रधानाचार्य झुन्नू  तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। झंडोत्तोलन अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य जी के द्वारा किया गया। शिशु वाटिका की बहनों द्वारा नृत्य "राम जी की प्यारी लागे"- जूली, खुशी, वंशिका, भावना, प्रिया, नेहा, रूपम, अंशिका। 

शिशु मंदिर के बहनों द्वारा नृत्य "विजयी भव"- अरुणिमा, कल्पना, सबीरा, आदिश्री। विद्या मंदिर के बहनों द्वारा नृत्य "मेरे देश की धरती"- वंदना, सोनाक्षी, शान्वी, सुषमा, प्राप्ति, अवंतिका, ऋचा, रिमझिम ने प्रस्तुत दी। हमारा लक्ष्य- सौरभ, हिंदी भाषण -पलक, संस्कृत भाषण- निशा रानी, अंग्रेजी भाषण- ऋषि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। भैया बहनों के द्वारा सामूहिक साहसिक कार्यक्रम पिरामिड का प्रस्तुति हुआ। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य बासुकी  प्रसाद साह के द्वारा किया गया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहा। कार्यक्रम प्रमुख बासुकी प्रसाद साह तथा सहप्रमुख  शिखा ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें