ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत नगरी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सं 158 में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीन लिमिटेड द्वारा सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीन लिमिटेड द्वारा आंगनबाड़ी
में नामांकित बच्चों को बेहतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य रंग बिरंगी कुर्सियां, सेविका सहायिका के लिए कुर्सियां, दरी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीडीपीओ विभा कुमारी, एल एस ज्योत्सना कुमारी, एरिया मैनेजर अमित कुमार, ब्रांच मैनेजर गुलशन कुमार झा, सुषमा कुमारी, रीता देवी, जमील अंसारी, क्रेडिट एक्सेस ग्रीन लिमिटेड सदस्य संगीता देवी, केएम सत्यम कुमार एवं राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें