ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मालदा डिवीजन के सेल्फी काउंसलर सिग्नल ने रेल सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को मंदार हिल रेलवे स्टेशन में काउंसलिंग किया। विदित हो कि लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बाद भारतीय रेलवे भी सतर्क हो गई है।
यही कारण है कि अब मालदा डिविजन के द्वारा अब विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सेल्फी काउंसलर सिग्नल के द्वारा स्टेशन मास्टर, सिग्नल विंग, सहित अन्य रेल कर्मियों की काउंसलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सेल्फी काउंसलर सिग्नल मोहम्मद इस्लाम के द्वारा रेल सुरक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
बताया गया कि किसी भी हालत में शॉर्टकट का रास्ता नहीं अपनाना है। शॉर्टकट रास्ता अपनाने की वजह से ही अधिकतर दुर्घटनाएं होती है। जिसकी रोकथाम के लिए सुरक्षा काउंसलिंग कराने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन के पटरी से उतरने, सिग्नल पासिंग और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। मालूम हो कि बीच-बीच में रेल कर्मियों की काउंसलिंग करवाई जा रही है।
- रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें