ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के फागा गांव में बिजली के खंभे पर कार्य कर रहे मानव बल करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार सुपर कैरी गांव निवासी नुनु लाल कापरी का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कापरी जो मानव बल में तैनात है। वह फागा में एक बिजली के खंभे पर बिजली का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक पोल में करंट आ गया। हादसे में वह बिजली के खम्भे से नीचे गिर गया। आसपास खड़े लोगों ने अभिलंव जख्मी मिस्त्री को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक
डॉक्टर उत्तम कुमार ने उसका इलाज किया। मानव बल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि, मानव बल विद्युत बाधित कर पोल में कार्य कराया जा रहा था। पोल में बिजली कहां से आई है स्पष्ट नहीं हुआ है, ऐसी संभावना है कि, किसी के इनवर्टर आदि से रिटर्निंग करंट आया होगा। फिलहाल मानव बल पूर्णत: सुरक्षित है। मालूम हो कि बाराहाट में भी एक प्राइवेट मानव बल की मौत बिजली करंट की चपेट में आकर हो गई थी।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें