ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। पौराणिक मंदार क्षेत्र बौंसी के मधुसूदन मंदिर में रविवार संध्या पांच दिवसीय झूलनोत्सव आरंभ हुआ। झूलन उत्सव के पहले दिन भगवान मधुसूदन को सिंहासनारुढ़ कर श्रृंगारी पूजा के बाद महाआरती के साथ झूला उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पंडा विंदेश्वरी झा, मसूदन झा सहित पंडा समाज के लोग भारी
संख्या में शामिल थे। बगड़ुंबा डेवोढ़ी के कैलाश सिंह, मंटू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्रद्धालु भक्तों की भीड़ बनी रही। मधुसूदन मंदिर को रंगीन बल्वो से आकर्षक रूप से सजाया गया था। भोली बाबा आश्रम के शिष्य नगाड़ा बजाते खूब नाचे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें