ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बौंसी में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य झुन्नू तिवारी तथा पूर्व छात्र ज्वलित चेतन, अतिकांत कुमार, मयंक कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा श्रीफल तोड़कर किया गया। कक्षा पंचम से दशम् तक के कुल 50 भैया- बहनों ने खेलकूद में प्रतिभागिता की। लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक,
चक्का फेंक इन सभी प्रकार के खेल में भैया बहनों में अपना कौशल दिखाया। खेल प्रमुख सुनीता कुमारी तथा सह प्रमुख रतन लाल भारती के द्वारा खेल का संचालन किया गया। इसके साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम भी भैया- बहनों के द्वारा विद्यालय के सभागार में मनाया गया। कक्षा अरुण से दशम तक की बहनों ने सभी भैया को रक्षा सूत्र बांधी। कार्यक्रम प्रमुख रानी मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें