ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहन ने भाई की कलाई पर प्रेम की डोर बांधी तो, भाई ने भी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। हर भाई ने बहन को उपहार भेंट की। बहन भी भाई के हाथों से मिले उपहार को पाकर प्रसन्न थी। हालांकि रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ जगहों पर बुधवार को ही मना लिया गया था। परंतु ज्यादातर लोगों ने गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बहन ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। साथ ही भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वादा किया और उन्हें
तरह-तरह के उपहार प्रदान किए। बहनों के घर दूर दूर से आने वाले भाइयों का ताता लगा रहा। वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान मधुसूदन के दर्शन करने के साथ-साथ पूजा-अर्चना भी की। मौके पर पुजारी लक्ष्मण झा के द्वारा भगवान मधुसूदन का पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की शुरुआत की। इसके अलावा संध्या में मधुसूदन मंदिर में झूलनोत्सव का अंतिम दिवस के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें