ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सावन माह की आखिरी सोमवारी को लेकर नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के शिवालियों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ेगी. प्रखंड क्षेत्र के कैरी महादेव मंदिर शिवालय, पिपलेश्वर महादेव मंदिर के अलावे अन्य शिवालयों में श्रद्धालु भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे, वहीं नगर पंचायत के निकेश्वर कालिया महादेव मंदिर, गांधी चौक महादेव मंदिर शिवालय, बौंसी थाना स्थित महादेव
मंदिर शिवालय में पूजा अर्चना करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. मंदार पर्वत समीप बिरला लाल मंदिर के पंचानंद महादेव में 51 हजार बेलपत्रों के अलावे दूध, दही, गुड़, घी, शहद सहित अन्य सामग्रियों से लाल मंदिर के पंचानन महादेव का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया जाएगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें