ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र के बंधुआ कुरावा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि 21 अगस्त को रोजन अंसारी और उसके पोते इरशाद अंसारी ने मिलकर बेदा खातून और उसकी 6 वर्षीय लड़की ऊमे खातून की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोहरी हत्याकांड में संलिप्त रोजन अंसारी और उसके पोते इरशाद अंसारी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। पुलिस के पूछताछ में इरशाद अंसारी ने बताया कि दोहरी हत्याकांड में उसका एक दोस्त रुपेश यादव ने भी
इस दोहरे हत्याकांड में सहयोग किया था। जिसके बाद हत्या के बाद से दोहरे हत्याकांड का तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.आखिरकार बंधुआ कुरावा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और दोहरे हत्याकांड के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मां बेटी के दोहरे हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को आरोपी का कोरोना मेडिकल जांच करने के बाद उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें