ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सावन की सोमवारी और नागपंचमी पर गाँधी चौक स्थित शिव मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु। सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी पर पूजा अर्चना के लिए गाँधी चौक के शिवालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को भगवान भोले
की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। ओम नमः शिवाय के श्लोक से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पंडित राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन होने पर विशेष संयोग बना है जिससे श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने से उन्हें मनवांछित फल प्राप्त होगा। वहीं बताया गया कि कई शिव मंदिरों में संध्या आरती और श्रृंगार पूजा भी किया जाएगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें