ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भूरना रोड स्थित सोलर प्लांट समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी हरीकिशोर राउत बाइक से देर रात अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान भूरना रोड स्थित सोलर प्लांट समीप बिजली के पोल में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। जहां से परिजनों को सूचना दी गई। रविवार सुबह मृतक के सभी परिजन बौंसी थाना पहुंचे। जहां से शव को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक हरी किशोर रावत के पिता छतिश राउत ने बताया कि, उनका बेटा हंसडीहा में हाइड्रा वाहन चलाता था। जहां से वह देर रात अपने घर लौट रहा था। बताया गया कि मृतक को दो बेटा एवं एक बेटी है। युवक की मौत की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें