ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत शिखर पर बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान पर्वत शिखर पर करीब 50 फीट की ऊंचाई पर केवल तार में फंसे यात्रियों की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और रोपवे कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बचाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों को तत्काल बचाव कार्य का निर्देश दिया गया। सूचना पाते ही टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और रोपवे से तीन यात्रियों का बचाव और राहत कार्य किया स्मोक ड्रिल को देखकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों ने भी एनडीआरएफ की टीम एवं रोपवे कर्मियों के बेहतरीन प्रस्तुति को देखकर सराहना की मालूम हो कि पिछले वर्ष झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे को ध्यान में रखते हुए केंद्र
सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार लगातार ऐसी जगह पर स्थानीय प्रशासन एवं रोपवे कमी के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल करने का काम कर रही है इसी क्रम में बुधवार को संयुक्त रूप से केवल तार एवं आपात स्थिति होने पर मॉक ड्रिल किया गया मॉक ड्रिल के दौरान केवल तार में से सर्वप्रथम रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार को एनडीआरएफ के जवान और एक अन्य को नीचे उतर गया मालूम हो कि यह रोपवे में अचानक खराबी होने पर उसमें फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक कुशल बाहर निकालने के लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया जाता है इस माॅक ड्रिल में संयुक्त रूप से एनडीआरएफ के 21 जवान शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला आपदा प्रभारी शालिग्राम साह, आपदा के नोडल प्रभारी अनंत कुमार, रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार, डाॅ रानी कुमारी, इंजीनियर सोनू शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें